News Room Post

Amit Shah On ED Chief: ईडी प्रमुख हटाने के मामले में खुशी जताने वालों को अमित शाह की चेतावनी, बोले- भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई…

amit shah 123

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक पद से सुप्रीम कोर्ट ने संजय कुमार मिश्रा को हटाने का मंगलवार को आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद विपक्षी दलों ने खुशी जताते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मोदी सरकार के लिए तमाचा बताया था। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसी मामले में विपक्षी दलों को साफ कर दिया है कि संजय कुमार मिश्रा के पद से हटने से ईडी के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगी। जारी रहेगी।

अमित शाह ने जो ट्वीट किया है, उसका लब्बोलुआब यही है। अमित शाह ने संजय मिश्रा को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुशी मनाने वालों को भ्रमित बताया है। गृहमंत्री का कहना है कि सीवीसी एक्ट में संसद ने जो संशोधन किया, उसे कोर्ट ने बरकरार रखा है। इसी संसोधन की वजह से ईडी के निदेशक का 5 साल के लिए सेवा विस्तार किया जा सकता है। अमित शाह ने साफ कर दिया है कि भ्रष्ट और कानून के खिलाफ काम करने वालों पर ईडी की ताकत वही रहेगी। उन्होंने ये भी लिखा है कि ईडी किसी व्यक्ति से ऊपर की संस्था है और मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन की जांच पर नजर रखती है।

इसके बाद अमित शाह ने भ्रष्टाचार करने वालों के लिए चेतावनी के लहजे में लिखा है कि ईडी का निदेशक कौन है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। जो भी इस पद पर रहेगा वो विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले हकदार राजवंशों के आरामदायक क्लब के बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार पर नजर जरूर रखेगा। साफ तौर पर अमित शाह ने कह दिया है कि ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और जांच एजेंसी का नया प्रमुख भी वैसी ही कार्रवाई जारी रखेगा, जैसा संजय कुमार मिश्रा के दौर में जारी था।

Exit mobile version