News Room Post

West Bengal: ग्लैमर वर्ल्ड से अर्पिता के रिश्ते, ममता के मंत्री के संपर्क में कैसे?

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की राजनीति में अर्पिता मुखर्जी ने तहलका मचा कर रख दिया। जिसके बाद ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी सवालों के घेरे में आ चुकी है। भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साध रही है। उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि बीते दिनों ईडी की छापेमारी के दौरान अर्पिता के घर से 20 करोड़ से भी अधिक रकम, सोना और हीरा प्राप्त हुआ था। अर्पिता उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी भी मानी जाती है। बीते शनिवार को चटर्जी को शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अपनी गिरफ्तारी पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड से रिश्ता रखने वाली अर्पिता मुखर्जी का ममता बनर्जी के मंत्री के संपर्क में कैसे आई है। आपको इस खबर में विस्तार से बताते है।

जिस अर्पिता मुखर्जी के घर से पैसा का अंबार मिला है। उनके रिश्ते ग्लैमर वर्ल्ड से भी है। मॉडलिंग से लेकर फिल्मों में किरदार निभाते हुए ममता सरकार में पार्थ चटर्जी के संपर्क में अर्पिता आई। अर्पिता का सियासत से कोई नाता तो नहीं है लेकिन राजनीतिक लोगों से करीबी रिश्ता है। अर्पिता का पहला प्यार फिल्म जगत से ही रहा है। भले ही उन्होंने फिल्मों में साइड किरदार निभाया हो। मगर उन्होंने कई सालों तक फिल्मों में अपना टेलेंट दिखाया है। बता दें कि अर्पिता एक्ट्रेस और मॉडल रही है। हालांकि उन्होंने कम वक्त के लिए बांग्ला फिल्मों में काम किया। उनको अधिकांश फिल्म में साइड रोल मिले। साल 2009 में आई फिल्म ‘मामा भागने’ में अर्पिता ने बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ काम किया। 2008 में फिल्म पार्टनर में भी काम कर चुकी है। अर्पिता बांग्ला के साथ-साथ उड़िया और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘अमर अंतरनाद’ अर्पिता की चर्चित फिल्मों में से एक हैं।

अर्पिता ही वो किरदार है जिसे इस खेल का बड़ा राजदार माना जा रहा है। कोलकाता में अर्पिता सुपर पॉश इलाके टॉलीगंज की सोसाइटी में रहती है। इसी सोसाइटी में टावर में उनका घर है। अर्पिता माध्यम परिवार से आती है।उनके पिता केंद्रीय कर्मचारी थे। अर्पिता के पिता के निधन के बाद उन्हें अपने पापा की कंपनी में नौकरी की पेशकश की गई थी। लेकिन अर्पिता का योजना कुछ और करने की थी। एक कॉलेज के छात्रा के तौर पर वो मॉडलिंग में थी और फिल्मी कैरियर में अपना लक्ष्य बना रही थी। खबरों के मुताबिक, अर्पिता की शादी झारग्राम में एक बिजनेसमैन से हुई थी। मगर अर्पिता ने फिल्मी कैरियर बनाने के लिए बिजनेसमैन पति को छोड़ दिया। शायद बिजनेस सर्किल में एक फिक्सर के जरिए अर्पिता का परिचय पार्थ चटर्जी से हुआ। उन्होंने नकटला उदयन संघ की पूजा समिति के लिए मॉडलिंग शुरू की और फिर इसके बाद ब्रॉड एंबेसडर बनी।


बता दें कि नकटला उदयन संघ को कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में गिना जाता है। पार्थ चटर्जी जिस पूजा कमेटी के सर्वेसर्वा है, उसे अर्पिता भी जुड़ी हुई है। अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा थी। उस समय दुर्गा पूजा के दौरान जारी किए गए पोस्टर में पार्थ चटर्जी को संघ के अध्यक्ष के तौर पर लिखा गया था। पूजा पंडाल के कामकाज में अभिनेत्री अर्पिता भी मदद करती थी। नकटला उदयन संघ के कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात अर्पिता मुखर्जी से हुई। ग्लैमर की दुनिया से अर्पिता को जितनी ज्यादा सुर्खियों नहीं मिली। उससे ज्यादा पार्थ की गिरफ्तारी के बाद मिली है। अर्पिता के घर से इतनी नकदी मिली है कि इस रिश्वतकांड से अभी कई पर्दे उठना बाकी है और इससे जुड़े राज का खुलासा हो सकता है।

Exit mobile version