News Room Post

What Is Whip In Hindi? : क्या होता है व्हिप जिसे बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सांसदों को किया है जारी? यहां जानिए

What Is Whip In Hindi? : लोकसभा स्पीकर के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई और अब कल स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है। सरकार की ओर से जहां पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ओम बिरला को फिर से स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई और अब कल स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है। सरकार की ओर से जहां पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ओम बिरला ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को कल होने वाले स्पीकर पद के चुनाव के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहने को बोला है।

कांग्रेस की ओर के. सुरेश ने व्हिप जारी किया है। जिसमें सांसदों से कहा गया है कि कल लोकसभा में बहुत अहम मुद्दा लाया जाएगा इसलिए कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से निवेदन किया जाता है कि सुबह 11 बजे से सदन के स्थगित होने तक संसद में मौजूद रहें। इस संदेश को बहुत महत्वपूर्ण माना जाए। हम आपको बताते हैं व्हिप होता क्या है, जिसे अक्सर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने सदस्यों को जारी किया जाता है।

जानिए क्या होता है व्हिप-
व्हिप किसी पार्टी द्वारा अपने सदस्यों के लिए जारी वो लिखित आदेश होता जो उन्हें सदन में मौजूद रहने और पार्टी के मतानुसार वोटिंग के लिए दिया जाता है। एक बार जब कोई पार्टी व्हिप जारी कर देती है तो सदस्यों को उसे मानना ही पड़ता है। अगर कोई सदस्य व्हिप जारी होने के बाद भी सदन में उपस्थित नहीं रहता या पार्टी लाइन के खिलाफ वोटिंग करता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। ऐसा नहीं है कि पार्टी का कोई भी सदस्य व्हिप जारी कर सकता है। व्हिप जारी करने के लिए पार्टियां सदन में अपने किसी एक वरिष्ठ सदस्य को मुख्य सचेतक बनाती हैं और वही व्हिप जारी करता है।

कितने प्रकार का होता है व्हिप-
व्हिप मुख्यत: तीन तरह का होता है। एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन का। एक लाइन के व्हिप में सीधे-सीधे एक लाइन में रेखांकित दिशा-निर्देश होता है कि सदस्यों को क्या करना है। दो लाइन के व्हिप में सदस्यों को सदन में वोटिंग के दौरान मौजूद रहने का निर्देश दिया जाता है। वहीं तीन लाइन का व्हिप सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इसमें सदस्यों को सदन में मौजूद रहने और पार्टी लाइन के निर्देशों को पालन करने को कहा जाता है।

Exit mobile version