News Room Post

यूपी में आज से गेहूं की खरीद शुरू, 10 एजेंसियां करेंगी खरीद, 5000 खरीद केंद्र

यूपी में किसानों को 1925 रु  प्रति क्विंटल भुगतान किया जाएगा क्विटल भुगतान किया जाएगा। किसान उत्पादक संगठन अपनी उपज सीधे बाजारों में भी बेच सकते है ।

नई दिल्ली। यूपी में आज से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। प्रदेश भर में 10 एजेंसियां गेहूं की खरीद में लगी हैं। इन दस एजेंसियों में खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएससी आदि शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इस बार 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाए। किसानों को गेहूं की बिक्री में कोई समस्या ना होने पाए, इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यूपी में किसानों को 1925 रु  प्रति क्विंटल भुगतान किया जाएगा क्विटल भुगतान किया जाएगा। किसान उत्पादक संगठन अपनी उपज सीधे बाजारों में भी बेच सकते है । हर साल गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के चलते  सरकारी खरीद समय से शुरू नहीं हो पाई।

प्रदेश सरकार गेहूं खरीद नीति पहले ही घोषित कर चुकी है। खरीद का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा। सर्वाधिक खरीद केंद्र पीसीएफ के 2516 होंगे। इसके अलावा खाद्य विभाग 715, यूपी एग्रो  172 , यूपीपीसीयू 321, एसएफसी 73, कल्याण निगम 116, नेफेड 715, एफसीआई 94, यूपी एस एस 284 और एनसीसी एफ 73 केंद्र खोलेंगे।

Exit mobile version