नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि पुलिस ने लाहौर स्थित इमरान के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई की है। हालांकि, दो दिन पहले ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने लाहौर रवाना हो गई थी, लेकिन इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान को तोशाखाना मामले में जारी हुए गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी थी। इस बीच आज इमरान को कोर्ट में पेश होना है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में इमरान को लेकर जारी पुलिस की कार्रवाई की वजह से पड़ोसी मुल्क की स्थिति बदहाल हो चुकी है।
A vehicle in the convoy of former Pakistan PM Imran Khan met with an accident as he heads to Islamabad in connection with the hearing into the Toshakhana case: Pak media pic.twitter.com/kdLxTWwIGQ
— ANI (@ANI) March 18, 2023
उधर, पुलिस की कार्रवाई का इमरान के समर्थक विरोध कर रहे हैं। समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है। समर्थकों ने पुलिस से भिड़ने से भी कोई गुरेज नहीं किया। खबर है कि इमरान के घर का दरवाजा तोड़ दिया गया, लेकिन बता दें न्यूज रूम पोस्ट इसकी अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि पुलिस इमरान के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो चुकी है। वहीं, जिस तरह इमरान के घर का दरवाजा पुलिस को तोड़ना पड़ा है, उससे स्पष्ट है कि आज इमरान को गिरफ्तार किया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इमरान के घर से कथित तौर पर फायरिंग भी चली थी। बता दें कि यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है, जब इमरान को इस्लामाबाद अदालत में पेश होना है। हालांकि, इमरान अपने समर्थकों के साथ कोर्ट रवाना हो चुके हैं, लेकिन खबर है कि पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर उन्हें रोक दिया गया जिसका काफिले में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने विरोध किया। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें कभी-भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
WATCH | इमरान Vs शहबाज, कौन सुनेगा जनता की आवाज ?@AdarshJha001 | https://t.co/smwhXUROiK #Pakistan #ImranKhan #Toshakhanacase pic.twitter.com/z3c4MowTQT
— ABP News (@ABPNews) March 18, 2023
वहीं ,पाकिस्तानी पुलिस ने दावा किया है कि इमरान के घर से काफी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किए गए हैं। कथित तौर पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने इन्हीं हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की थी।
پولیس زمان پارک کا دروازہ توڑ کر اندر داخل pic.twitter.com/umT0e9G8gw
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) March 18, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इमरान के घर की तलाशी ले रही है। इमरान के समर्थक पुलिस की उक्त कार्रवाई को कुछ सियासी दलों की साजिश बता रहे हैं। वहीं वर्तमान में जिस तरह की स्थिति बनी हुई है, उससे यह साफ जाहिर है कि पड़ोसी मुल्क में घमासान मचा हुआ है।
پولیس کا زمان پارک میں آپریشن، پی ٹی آئی کارکنان گرفتار pic.twitter.com/6hvoY1RDDN
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) March 18, 2023