नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर रखा है। हीट वेव और लू से सभी लोग परेशान हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भीषण गर्मी से इस कदर परेशान हो गए कि आज देवरिया में एक रैली में भाषण के दौरान उन्होंने बोतल से पानी पीने के बाद बचा हुआ पानी अपने सिर पर ये कहते हुए उड़ेल लिया कि गर्मी बहुत है। राहुल गांधी अक्सर कुछ अलग करने की कोशिश में ऐसा कर जाते हैं कि वो न सिर्फ हंसी का पात्र बन जाते हैं बल्कि लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस घटना के बाद भी हुआ। राहुल गांधी का सिर पर पानी उड़ेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोग राहुल के इस वीडियो पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के समर्थक इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी पर निशाना भी साध रहे हैं।
चुल्लू भर पानी में डूब मरने की इतनी क्या जल्दी थी
4 जून तक तो रुक जाते………🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/XydcYVLSUL
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 28, 2024
शिवम त्यागी नाम के एक बीजेपी समर्थक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर राहुल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि चुल्लू भर पानी में डूबने की इतनी क्या जल्दी थी, 4 जून तक को रुक जाते। वहीं विमलेंद्र झा नाम के एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जूठा पानी सिर पर डाल किया उच्च कुल ब्राह्मण ने।
जूठा पानी (सिर) ब्रह्माण्ड पर डाल लिया उच्च कुल ब्राह्मण ने
😂 https://t.co/VLVH5Khgo2— Bimlendra Jha – MODI KA PARIWAR (@HareKrishna_in) May 28, 2024
आशुतोष डागा नाम के एक यूजर ने लिखा कि जिस बोतल से मुंह लगाकर पानी पिया उसी बोतल के पानी को अपने सिर पर डाल लिया, यह केवल नाटकीय प्रदर्शन है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि यहां की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही, बैंकाक की याद आ रही है। राजेश चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि 4 जून को तो एक गिलास पानी से काम नहीं चलने वाला, कई घड़े पानी सिर पर डालने की नौबत आने वाली है।
4 जून को तो एक गिलास पानी से काम नहीं चलने वाला,कई घड़े पानी सर पर डालने की नौबत आने वाली है,त्यागी !
— Rajesh Choudhury (@RajeshC99341468) May 28, 2024