newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Poured Water On His Head : जब राहुल गांधी ने सिर पर उड़ेल ली जूठे पानी की बोतल, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

Rahul Gandhi Poured Water On His Head : राहुल गांधी अक्सर कुछ अलग करने की कोशिश में ऐसा कर जाते हैं कि वो न सिर्फ हंसी का पात्र बन जाते हैं बल्कि लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस घटना के बाद भी हुआ। राहुल गांधी का सिर पर पानी उड़ेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर रखा है। हीट वेव और लू से सभी लोग परेशान हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भीषण गर्मी से इस कदर परेशान हो गए कि आज देवरिया में एक रैली में भाषण के दौरान उन्होंने बोतल से पानी पीने के बाद बचा हुआ पानी अपने सिर पर ये कहते हुए उड़ेल लिया कि गर्मी बहुत है। राहुल गांधी अक्सर कुछ अलग करने की कोशिश में ऐसा कर जाते हैं कि वो न सिर्फ हंसी का पात्र बन जाते हैं बल्कि लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस घटना के बाद भी हुआ। राहुल गांधी का सिर पर पानी उड़ेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोग राहुल के इस वीडियो पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के समर्थक इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी पर निशाना भी साध रहे हैं।

शिवम त्यागी नाम के एक बीजेपी समर्थक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर राहुल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि चुल्लू भर पानी में डूबने की इतनी क्या जल्दी थी, 4 जून तक को रुक जाते। वहीं विमलेंद्र झा नाम के एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जूठा पानी सिर पर डाल किया उच्च कुल ब्राह्मण ने।

आशुतोष डागा नाम के एक यूजर ने लिखा कि जिस बोतल से मुंह लगाकर पानी पिया उसी बोतल के पानी को अपने सिर पर डाल लिया, यह केवल नाटकीय प्रदर्शन है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि यहां की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही, बैंकाक की याद आ रही है। राजेश चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि 4 जून को तो एक गिलास पानी से काम नहीं चलने वाला, कई घड़े पानी सिर पर डालने की नौबत आने वाली है।