News Room Post

Rahul Gandhi: ‘अब आलू से सोना बनाने का काम शुरू…’, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई खत्म तो यूजर्स देने लगे ऐसे रिएक्शन

Rahul Gandhi 12

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को लगातार दूसरा झटका लगा है। एक दिन पहले ही गुरुवार को ही सूरत जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ 2 साल की सजा का ये ऐलान 4 साल पुराने मानहानि मामले पर सुनवाई के बाद सुनाया था। पहले से ही राहुल गांधी की सजा के ऐलान के बाद मुश्किलें बढ़ीं हुई थीं कि अब एक और झटका उन्हें लगा है।  बता दें, राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करते हुए उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला…

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कह दिया था कि सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही उनके खिलाफ आवाजें उठने लगीं थी। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से इस बयान को लेकर माफी मांगने के लिए भी कहा था। राहुल गांधी के इस ‘मोदी सरनेम’ विवाद को लेकर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले पर बीते दिन सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि सूरत जिला कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के तुरंत बाद ही जमानत भी दे दी। राहुल गांधी को 30 दिन की जमानत दी गई है। इस मिली हुई जमानत के वक्त में राहुल गांधी फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले ही उन्हें दूसरा झटका मिल गया है।

लोकसभा से अयोग्य घोषित होने और सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कांग्रेस पार्टी को लेकर भी रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। नीचे देखिए ट्विटर पर आए कुछ रिएक्शन…

Exit mobile version