नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने आज एक बड़ी बात कही है। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कथित शराब घोटाले का पैसा कहां है इसका खुलासा खुद अरविंद केजरीवाल कल यानि 28 मार्च को अदालत में करेंगे। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल शाम मैं केजरीवाल जी से मिलने जेल गई। उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं है, लेकिन निश्चय दृढ़ है। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और हमारे यहां भी छापा मारा, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला। केजरीवाल बहुत सच्चे, देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं।
VIDEO | "I met Arvind Kejriwal in jail yesterday, he has diabetes and sugar level is not under control. However, his determination is strong. Two days ago, he directed Delhi Minister Atishi to resolve the water and sewer-related issues. What wrong did he do? The Centre has filed… pic.twitter.com/AwAwY4ZjlY
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2024
सुनीता केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि दो दिन पहले उन्होंने जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा कि लोगों की पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्या यह गलत है? इसको लेकर दिल्ली सीएम पर केस कर दिया गया। क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं। क्या ये चाहते हैं कि लोग अपनी समस्याओं से जूझते रहें। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जेल से ही जनता के नाम अपना एक पत्र जारी किया था जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो के माध्यम से जारी किया था। केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि था आपका भाई और आपका बेटा लोहे का बना है, बहुत मजबूत है, बस एक विनती है कि एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं, यही मेरी ताकत है। साथ ही, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से दिल्ली सरकार की योजनाओं को चालू रखने की बात भी कही थी। गौरतलब है कि पीएमएलए मामलों में विशेष अदालत ने केजरीवाल के वकीलों के अलावा उनकी पत्नी सुनीता और केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को हर दिन शाम 6-7 के बीच आधे घंटे के लिए उनसे मिलने की अनुमति दी है।