News Room Post

Kapil Mishra: कौन हैं कपिल मिश्रा? जिन्हें बनाया गया दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी ने दिल्ली इकाई में बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल, पार्टी ने कपिल मिश्रा को दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया है। बतौर उपाध्यक्ष वो अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पार्टी के कार्यों से संबंधित जानकारी देने के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि बीजेपी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल मिश्रा को बीजेपी उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी है। बीजेपी ने मिश्रा के नियुक्ति का आदेश अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। आइए, अब आगे जानते हैं कि आखिर कपिल मिश्रा कौन हैं?, जिन्हें दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

कौन हैं कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा बीजेपी के सक्रिय नेता हैं, जो कि मुख्तलिफ मु्द्दों को लेकर आप और कांग्रेस पर हमलावर रहते हैं। इससे पहले कपिल आम आदमी पार्टी में थे। वे आप से करावल नगर से विधायक भी थे, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से खफा होने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। तब से लेकर आप तक वो बीजेपी में बने हुए हैं और मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर आप और कांग्रेस को सवालिया कठघरे में खड़ा करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी सक्रियता को ही ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उ्न्हें इस पद की जिम्मेदारी दी थी। ध्यान दें कि कपिल मिश्रा का नाम 2020 में सीएए के विरोध में दिल्ली में हुए दंगों में भी आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दंगों में जहां 50 लोगों की मौत हुई थी, तो वहीं कई घायल भी हुए थे। जिसे लेकर आप और कांग्रेस ने कपिल पर निशाना भी साधा था।

ध्यान दें कि 2019 में बीजेपी का दामन थामने के बाद 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने मॉडल टाउन से टिकट भी दिया था, लेकिन उन्हें आप के अखिलेश त्रिपाठी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, कपिल मिश्रा को दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाए जाने के मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वैसे तो उनके नाम पर काफी पहले ही मुहर लगा दी गई थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी घोषणा नहीं की गई, जिसके बाद पार्टी ने अब उनके नाम पर सहमति की मुहर लगाई है।

वहीं, दिल्ली बीजेपी का उपाध्य़क्ष बनाए जाने के मौके पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपना आभार प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेह पूर्ण अपनाना केवल भाजपा में ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र जी का अत्यंत आभार 🙏 राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आभार इस ज़िम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी का आभार जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े परिवर्तन की ओर दिल्ली के यशस्वी अध्यक्ष और मेरे बड़े भाई वीरेंद्र सचदेवा जी का आभार जिन्होंने मुझे अपनी टीम का सदस्य बनाने योग्य समझा।

Exit mobile version