News Room Post

Who is Swati Mishra: कौन हैं स्वाति मिश्रा जिसका राम भजन सुनकर पीएम मोदी भी हुए मुरीद

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिंगर स्वाति मिश्रा का भगवान राम पर बनाया गया भजन काफी ट्रेंड कर रहा है। इस स्वाति के राम भजन को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो चुका है। इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस राम भजन पर रील्स भी बना चुके है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी भी इस प्रभु श्रीराम का भजन को सुनकर स्वाति के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने सिंगर स्वाति का गाया हुआ गाना ‘राम आएंगे’ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लोगों के साथ साझा किया है। लेकिन इसी बीच सबके जेहन में सवाल उठ रहा होगा है कि आखिरकार स्वाति मिश्रा कौन हैं, जिसकी मुधर आवाज ने पूरे देशवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है? और कहां की वो रहने वाली है?

कौन हैं स्वाति मिश्रा?

बता दें कि सिंगर स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा के मालागांव की मूल निवासी है। खबरों के अनुसार, इस वक्त वो आर्थिक राजधानी मुंबई में रहती है। प्रभु श्रीराम पर गाया हुआ ‘राम आएंगे’ से उन्हें पहचान मिली है। इसके पहले वो कई राम भजन और छठ पर भक्ति सॉन्ग भी गा चुकी हैं। इस वक्त स्वाति मिश्रा संगीत की दुनिया पर अपनी खास पहचान बनने के लिए हाथ आजमा रही हैं। स्वाति मिश्रा के ”राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ को यूट्यूब पर 43 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

पीएम मोदी का ट्वीट-

पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा का राम भजन सुनने के बाद आज सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”श्री रामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।” पीएम मोदी के ट्वीट के बाद स्वाति की फैंस भी काफी गदगद दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि जल्द ही रामभक्तों का इंतजार खत्म होने वाला हैं। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या में स्पेशल तैयार कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई विपक्ष नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Exit mobile version