News Room Post

Who is Swapna Patkar: कौन है वो लेडी जिसने संजय राउत को पहुंचाया सलाखों के पीछे, मां से लिपटकर रोने को हुए मजबूर

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 16 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार उनकी शिवसैनिक सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही हैं। राउत की गिरफ्तारी पात्रा चॉल भूमि घोटाले में की गई है। गिरफ्तारी के बाद संजय का अपनी मां के साथ लिपटकर रोने का एक फोटो भी सामने आया है। सलाखों के पीछे जाने के बाद अब एक महिला ने राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि बीते आठ साल से उसे परेशान किया जा रहा था। उनको गंदी-गंदी मां-बहन की गालियां संजय राउत की तरफ से दी जा रही थीं। अब तंग आकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तो चलिए जानते हैं कि एफआईआर कराने वाली महिला कौन हैं।

कौन हैं डॉ. स्वप्ना पाटकर

महिला संजय राउत के करीबी रहे नेता की पत्नी हैं। जिनका नाम डॉ. स्वप्ना पाटकर है। स्वप्ना ने संजय राउत के खिलाफ  धमकी देने और गाली देने का आरोप लगाया है। स्वप्ना पाटकर सुजीत पाटकर की पत्नी हैं जो कभी संजय राउत के करीबी माने जाते थे। महिला की शिकायत के बाद राउत पर IPC की धारा 504,506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर  संजय राउत को गालियां देते देखे जा रहा है। इन सब में खास बात ये है कि जिस घोटाले में राउत की गिरफ्तारी हुई है उसी मामले में स्वप्ना पाटकर गवाह है। बता दें कि गालियां देने वाला मामला 8 साल पुराना है। इससे पहले स्वप्रा ने साल 2021 में भी मामला उठाया था।

संजय राउत का कथित वीडियो वायरल

वायरल ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने  70 सेकंड के ऑडियो में  27 बार गालियां दी हैं। काम की बात करें तो  डॉ. स्वप्ना पाटकर पेशे से मराठी फिल्मों की प्रोड्यूसर हैं साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। फिलहाल डॉ. स्वप्ना पाटकर की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि संजय राउत को पात्रा चॉल भूमि घोटाले में गिरफ्तार किया है। जिसमें महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की कुछ जमीनों को बिना जानकारी के गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने बेच डाला था जिसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का दावा किया गया है।

Exit mobile version