News Room Post

Video: कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला CM, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस राज़ से उठाया पर्दा

Ramdas Athawale

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी उफान बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने जाने के बाद से राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर अब बादल के संकट और मंडरा रहे है। उद्धव ठाकरे के लिए सीएम की कुर्सी बचा पाना अब नामुमकिन सा लगता जा रहा है। एकनाथ शिंदे एक के बाद एक वीडियो जारी करते हुए अपने समर्थन में 40 ज्यादा विधायकों का दावा कर रहे हैं। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस लगातार अपनी सरकार को बचाने की हर जुगत करने में लगे है और लगातार तीनों दल बैठकें कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। बीते दिन उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के लिए एकनाथ शिंदे को सीएम बनने तक का ऑफर दे दिया था। मगर एकनाथ शिंदे उनका ये ऑफर को सिरे से नकार दिया। उधर, भाजपा  राज्य में सत्ता में काबिज होने के लिए एक्शन मोड में आ गई है।

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक को लेकर दूसरे दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच महाराष्ट्र में जारी बवाल को लेकर एनडीए की सहयोगी दल आरपीआई का बयान सामने आया है। आरपीआई अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम किसे बनाया जाएगा। इस पर उन्होंने अपना रुख साफ कर दिया है।

दरअसल, न्यूज चैनल आजतक से खास बात करते हुए आरपीआई अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की भविष्याणी ये है कि वो बहुद जल्द ही सीएम बनने वाले है। ये एक न एक दिन ऐसा ही होना वाला था ये देवेंद्र फडणवीस को मालूम था और वहीं हुआ है। शिवसेना के संबंध में विधायकों की नाराजगी थी वो उन्होंने व्यक्त की है और फटाफट एक के बाद एक एकनाथ शिंदे के साथ जा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले रामदास अठावले ने दावा किया कि भाजपा गठबंधन को करीब 168-169 विधायकों का समर्थन मिला है और उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सीएम बन सकते हैं।

Exit mobile version