News Room Post

Rakesh Tikait: नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी में से कौन बनेगा देश का अगला पीएम? राकेश टिकैत ने बताया जनता का मूड

किसे प्रधानमंत्री बनाना है या किसे नहीं बनाना है, ये तो जनता तय करेगी। यह तय करना आपका ये  मेरा काम नहीं है। तो इस तरह से टिकैत ने आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े मुख्तलिफ मसलों पर अपनी राय  जाहिर कर दी।  बता दें कि अभी टिकैत पहलानों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का झंडा बुलंद करने के लिए अभी से ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं। जहां एक तरफ बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विपक्षियों को एकजुट करने में जुटी है। ऐसे में अब आगामी सियासी दंगल में विजयी पताका कौन फहराता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि आगामी  लोकसभा चुनाव में कौन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होगा? टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि अगली बार भी पीएम की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी ही विराजमान होंगे। लेकिन वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। उन्हें बीच में अपना त्यागपत्र देना होगा, क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति भी बनना है।

टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सारे काम करेंगे। कुछ भी छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद टिकैत से सवाल किया गया कि राहुल और नरेंद्र मोदी में से आगामी लोकसभा चुनाव में कौन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने जा रहा है।  इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं। भारत में लोकतंत्र है। किसे प्रधानमंत्री बनाना है या किसे नहीं बनाना है, ये तो जनता तय करेगी। यह तय करना आपका ये मेरा काम नहीं है।

तो इस तरह से टिकैत ने आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े मुख्तलिफ मसलों पर अपनी राय जाहिर कर दी। बता दें कि अभी टिकैत पहलानों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर  आगामी 25 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

Exit mobile version