News Room Post

Maharashtra Political Crisis: ‘अब चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे’, डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार ने ठोका NCP पर दावा

ajit pawar 345

नई दिल्ली। रविवार के दिन आज महाराष्ट्र की राजनीति में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला। जब अजित पवार ने शिंदे की राह पर चलते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके लिए पहले उन्होंने अपने आवास पर 9 विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद सभी राजभवन पहुंचे। जहां अजित पवार सहित 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अब अजित पवार एनसीपी की अध्यक्षता के लिए दावा ठोक सकते हैं। अगर वो ऐसा कदम उठाते हैं, तो यह शरद पवार के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। शरद पवार अभी पुणे में हैं। वहीं, इस सियासी हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब वो सुप्रिया सुले पुणे रवाना हो चुकी हैं। पवार पुणे से ही महाराष्ट्र की सभी राजनीतिक गतिविधियों पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं।  वहीं, अब अजित पवार महाराष्ट्र में जारी सियासी भूचाल के बीच उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कुछ कहा?

अजीत पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में एनसीपी चीफ शरद पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि वो अब चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग में जो भी सियासी लड़ाई लड़ी जाएगी,  उसे हम लड़ेंगे। पवार ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में  मोदी सरकार द्वारा विकास के मोर्चे पर जो कार्य किए गए हैं, उससे प्रभावित होकर मैंने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया।

अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने ये फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने NCP के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने आगे प्रेसवार्ता में कहा कि, ‘कई लोग हमारी आलोचना करेंगे परन्तु हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने NCP पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कुछ विधायकों से इस वक़्त संपर्क नहीं हो पा रहा क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत हैं।

वहीं, अब एनसीपी की इस टूट पर कुछ देर में उद्धव ठाकरे की ओर से भी प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा, क्योंकि अजित पवार के इस कदम के बाद से माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन जिस तरह से अजित पवार की ओर से एनसीपी पर दावा ठोका गया है, उसे लेकर कई तरह  के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं,  संजय राउत ने यह भी कहा कि अजित पवार के साथ गए सभी विधायक आगामी दिनों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा डिस क्वालिफाई कर दिया जाएगा।

 

Exit mobile version