News Room Post

Will Champai Soren Join BJP: झारखंड में हेमंत सोरेन को जोर का झटका देने वाले हैं जेएमएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन?, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात तय

champai soren

झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन

नई दिल्ली। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार संकट में आ सकती है। ये चर्चा काफी दिनों से चल रही है कि हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। चर्चा इसकी भी है कि चंपाई सोरेन के साथ जेएमएम के कई विधायक भी बीजेपी में जा सकते हैं। इन चर्चाओं के बीच ताजा खबर ये है कि चंपाई सोरेन आज दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से ये खबर न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दी है।

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जेएमएम के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन शनिवार रात को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे और वहां पार्क होटल में ठहरे। सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन ने होटल में ही देर रात बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात भी की। ऐसे में ये संभव है कि चंपाई सोरेन आज ही दिल्ली आकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पार्टी ज्वॉइन कर लें। हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं है कि चंपाई सोरेन के साथ जेएमएम का कोई विधायक भी दिल्ली आ रहा है या नहीं। झारखंड के सीएम और जेएमएम के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जब ईडी ने पिछले दिनों गिरफ्तार करके जेल भेजा था, तब चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया था। बीते दिनों हेमंत सोरेन ने जमानत मिलने के बाद चंपाई सोरेन को झारखंड के सीएम पद से हटाकर फिर सत्ता संभाल ली थी।

जेएमएम में चंपाई सोरेन काफी वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। वो अगर बीजेपी का दामन थामते हैं, तो इससे इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम को जोर का झटका लग सकता है। चंपाई सोरेन ने हालांकि बीते दिनों बीजेपी में जाने के सवाल को मुस्कुराकर टाल दिया था। उन्होंने तब कहा था कि देख लीजिए मैं जहां था वहीं हूं।

Exit mobile version