News Room Post

Mamata Banerjee: ममता बनर्जी होंगी विपक्ष की तरफ से PM पद की प्रत्याशी? अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के सूरमा बजेपी के विरोध में मोर्चा खोलने के लिए तैयार हो चुके हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? हालांकि, उम्मीदवारों की फेहरिस्त में बेशुमार नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर कई नेताओं का नाम शुमार है। अभी हाल ही में राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीजेपी के विरोध में सियासी माहौल को जन्म देने की दिशा में भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई की है। बीते दिनों ही संसद में उन्होंने मोदी सरकार को अदानी मुद्दे को लेकर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसके अलावा समय-समय पर मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर वे केंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटे रहते हैं।

 

उधर, अन्य विपक्षी शासित राज्यों में भी पीएम मोदी के विरोध में स्वर उठते रहते हैं, लेकिन इस बीच बड़ा सवाल अभी लोगों के जेहन में यह उठ रहा है कि आखिर आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी खेमों की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? खैर, अभी तक तो इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। हालांकि, बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहा ने एक साक्षात्कार के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि सत्तारूढ़ दल की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कोई और नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी ही होंगे, लेकिन अब सवाल विपक्षी खेमे की ओर से बने हुए हैं कि आखिर विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? बता दें कि अभी इसी सवाल को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी खेमे की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।

बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में अभिषेक बनर्जी से सवाल किया गया था कि क्या आपको लगता है कि ममता बनर्जी को केंद्र की राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए या उन्हें विपक्ष की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा होना चाहिए ? इस सवाल के जवाब में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जी बिल्कुल मुझे लगता है कि ममता दीदी को केंद्र की राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए और उन्हें विपक्षी की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा होना चाहिए, क्योंकि एक तो वो महिला हैं और दूसरा वे राज्य की मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अभी उनका ध्यान पश्चिम बंगाल की राजनीति पर ही केंद्रित है। दीदी चाहती है कि वो टीएमसी को अन्य राज्यों में भी विस्तारित करें। अभी पार्टी के आयाम महज पश्चिम बंगाल तक ही सीमित हैं। इसके अलावा ममता दीदी ही एकमात्र ऐसी नेत्री हैं, जो बीजेपी के खिलाफ हर मुद्दे को बेबाकी से उठाती हैं। यहां तक सीबीआई और ईडी भी ममता दीदी के खिलाफ घुटने टेक चुके हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री बनने को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वे संगठन के एक आदमी हैं और अभी वो इतना बनकर ही खुश हैं। लेकिन, उनकी इच्छा है कि एक दिन ममता बनर्जी राज्य के लिए कुछ बड़ा करें। केंद्रीय राजनीति में ममता बनर्जी कुछ बड़ा करें, यही उनकी ख्वाहिश है। बता दें कि वर्तमान में विपक्षी खेमों की ओर से कई चेहरे पीएम पद की रेस में शामिल हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में किन चेहरों पर मुहर लग पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version