News Room Post

Manish Sisodia: जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ फोटो जारी की, आजादी की सुबह की पहली चाय बताया; फिर दिल्ली का डिप्टी सीएम बनने की चर्चा तेज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करीब 17 महीने तिहाड़ जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आ गए हैं। अब चर्चा है कि मनीष सिसोदिया को जल्दी ही दिल्ली सरकार में अहम पद मिल सकता है। दिल्ली सरकार में अगर मनीष सिसोदिया को एक बार फिर डिप्टी सीएम बनाया गया, तो अचरज नहीं होना चाहिए। मनीष सिसोदिया को सीएम अरविंद केजरीवाल का सबसे करीबी माना जाता है। ऐसे में मनीष सिसोदिया को एक बार फिर दिल्ली के डिप्टी सीएम का जिम्मा अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आए। मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को ईडी ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके 2 दिन बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। मनीष सिसोदिया दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से विधायक हैं। जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ चाय पीते हुए फोटो जारी की और कहा कि आजादी की सुबह की पहली चाय। अब सबकी नजर इस पर है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल फिर से डिप्टी सीएम बनाते हैं या नहीं।

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले नेताओं में मनीष सिसोदिया सबसे लंबे समय तक जेल में रहे हैं। उनके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी इस मामले में जेल भेजा गया था, लेकिन वो जल्दी ही जमानत पर बाहर आ गए थे। सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किए गए थे और अब भी जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल को हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के हाथ गिरफ्तारी मामले में जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई के हाथ गिरफ्तारी के कारण दिल्ली के सीएम को जेल से बाहर आने का मौका अब तक नहीं मिल सका है।

Exit mobile version