News Room Post

Vasundhara Raje On Rajasthan CM Post: ‘मैं पार्टी…’, राजस्थान के सीएम पद के बारे में बीजेपी की दिग्गज वसुंधरा राजे ने कह दी ये बड़ी बात

बताया जा रहा है कि आज वसुंधरा राजे की मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री और पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। माना जा रहा है कि चारों नेताओं के बीच इस बैठक में ही राजस्थान के सीएम पद पर फैसला होगा। ऐसे में ये बैठक अहम है।

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीता है, लेकिन अब तक सीएम का एलान नहीं किया है। राजस्थान का सीएम बनने की रेस में कई चेहरे हैं। इनमें बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अर्जुन मेघवाल के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भी चर्चा में है। वसुंधरा राजे पहले भी राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं और राज्य की कद्दावर नेताओं में गिनी जाती हैं। चर्चा ये भी चल रही थी कि वसुंधरा के साथ 70 से ज्यादा बीजेपी विधायक हैं और इस वजह से वो पार्टी नेतृत्व के अपने पक्ष में फैसला न होने पर बागी तेवर भी दिखा सकती हैं। इन्हीं चर्चाओं पर अब वसुंधरा राजे का बयान आया है।

वसुंधरा राजे सीएम बनेंगी या नहीं? इस सवाल पर बीजेपी की नेता और पूर्व सीएम ने न्यूज चैनल आजतक से कहा है कि वो पार्टी की अनुशासित सिपाही हैं और बीजेपी की लाइन से अलग नहीं जाएंगी। इससे साफ है कि अगर बीजेपी नेतृत्व वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाता है, तो वो कोई बागी तेवर दिखाने नहीं जा रही हैं। वसुंधरा राजे दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के बुलाने पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि आज वसुंधरा राजे की मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री और पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। माना जा रहा है कि चारों नेताओं के बीच इस बैठक में ही राजस्थान के सीएम पद पर फैसला होगा। वैसे अंदरूनी खबर ये है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक का एलान आज ही बीजेपी कर सकती है।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम चुनने के लिए पीएम मोदी, शाह और नड्डा के बीच पहले भी बैठक हो चुकी है। बुधवार को अमित शाह ने फिर एक बार पीएम मोदी से लंबी बैठक की। इस बैठक में भी सीएम के चेहरों पर चर्चा होने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर बैठने वाले नेता का नाम बीजेपी घोषित कर देगी। अब वसुंधरा को सीएम का पद एक बार फिर सौंपा जाता है या नहीं, ये देखना बाकी है। बता दें कि 2018 में राजस्थान चुनाव के दौरान वहां ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा की खैर नहीं’ का नारा खूब गूंजा था और बीजेपी तब विधानसभा चुनाव हार गई थी। इस बार बीजेपी ने राजस्थान में किसी सीएम चेहरे को आगे रखकर चुनाव नहीं लड़ा था। पूरा चुनाव बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लड़ा और कांग्रेस को पटकनी दे दी।

Exit mobile version