News Room Post

Congress Vs BJP: लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही बनेंगे कांग्रेस और बीजेपी का मुद्दा? जानिए दोनों दल क्या लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप

rahul gandhi and pm modi

नई दिल्ली। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के साथ ही अगले साल यानी 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए वही मुख्य मुद्दा बनते दिख रहे हैं। कांग्रेस ने राहुल को मानहानि के मामले में हुई 2 साल की सजा और सांसदी खत्म होने को मोदी सरकार के खिलाफ हथियार बना लिया है। वहीं, बीजेपी भी राहुल गांधी को ही मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर लगातार पलटवार कर रही है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक की। बैठक के बाद पार्टी के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश प्रेसकर्मियों के सामने आए। उन्होंने फिर अडानी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि इसी मुद्दे को राहुल गांधी उठा रहे थे। जिस वजह से उनकी संसद सदस्यता बीजेपी ने खत्म कराई है।

वहीं, बीजेपी की तरफ से मोदी सरकार में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर ने मोर्चा संभाला। प्रधान और अनुराग ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी लगातार गलत बयान देते रहते हैं। लंदन जाकर भारत के खिलाफ बयान देने के मामले में भी मोदी के मंत्रियों ने राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरा। दोनों ने ये भी कहा कि राहुल गांधी से कांग्रेस में ही किसी ने खेल कर दिया है। वरना अगर वो ऊंची अदालत में अपील करते, तो सांसदी बच सकती थी।

ऐसा भी लग रहा है कि राहुल गांधी को मिली सजा और उनकी संसद सदस्यता जाने का मुद्दा ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ले जाने की तैयारी कर रही थी। शायद इसी वजह से सजा मिलते ही तत्काल ऊंची अदालत में इसके खिलाफ अपील कर स्टे नहीं लिया गया। जबकि, कांग्रेस में तमाम बड़े वकील भी हैं और अगर सीजेएम कोर्ट के फैसले को तुरंत चुनौती दे दी जाती और स्टे मिल जाता, तो राहुल गांधी की सांसदी बची रहती। बहरहाल ये तो सिर्फ कयास है, लेकिन ये तय है कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की आवाज दबाने, अडानी मुद्दे और लोकतंत्र को खतरे का मुद्दा ही कांग्रेस बनाने जा रही है। जबकि, बीजेपी इसकी काट में देशविरोधी बयान और ओबीसी के अपमान को कांग्रेस पर पलटवार का हथियार बना रही है।

Exit mobile version