नई दिल्ली। महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज शाम एक बार फिर अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की बैठक हो सकती है। इस बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने खुद के डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। श्रीकांत शिंदे ने इन खबरों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि मैं डिप्टी सीएम नहीं बनूंगा।
श्रीकांत शिंदे ने मराठी ने किए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कुछ अस्वस्थता की वजह से दो दिन के लिये गांव चले गए जिसके कारण तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कुछ दिनों से ऐसी खबरें भी चल रही है जिसमें मुझे महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाए हैं लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मुझे केंद्र सरकार में भी मंत्री बनने का मौका मिला था लेकिन मैंने संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताते हुए मंत्रिपद छोड़ दिया। मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक हुई थी। माना जा रहा था कि इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के नाम पर सहमति बन गई थी। उस बैठक से कुछ घंटे पहले एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया था कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। शिंदे ने कहा था कि उनको बीजेपी का सीएम मंजूर है, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी फैसला करेंगे वो मान्य होगा। उसके बाद विभागों के बंटवारे पर पेंच फंस गया।