News Room Post

Rahul And Varun: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में वरुण गांधी का शामिल होना मुश्किल, फंसा है ये कठिन पेच

varun gandhi and rahul gandhi

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी अपने बड़े भाई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। वरुण काफी दिनों से बीजेपी नेतृत्व से नाराज हैं। किसान आंदोलन और कई अन्य मुद्दों पर वो अपनी ही पार्टी को घेरते रहे हैं। हालांकि, न तो राहुल और न ही वरुण गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत के बारे में कुछ कहा है। अब खबर ये है कि राहुल या वरुण ने एक-दूसरे से अभी संपर्क ही नहीं किया है। ये खबर हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ ने दी है। अखबार की खबर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से है।

अमर उजाला ने कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया है कि भारत जोड़ो यात्रा में वरुण के शामिल होने की भले चर्चा हो, लेकिन राहुल और उनके बीच संवाद अब तक नहीं हुआ है। कांग्रेस के इस नेता ने अमर उजाला से कहा कि इस मुद्दे पर संवाद में राहुल और वरुण की तरफ से संवाद में देरी है। जिस दिन दोनों में संवाद हुआ, तो रिश्ते पर पड़ी बर्फ पिघल जाएगी। इस कांग्रेस नेता ने अखबार से कहा है कि राहुल और वरुण गांधी में पहल कौन करता है, इस पर सबकी नजर है। क्या राहुल बड़े भाई के तौर पर वरुण को साथ लाने की पहल करते हैं या वरुण खुद आगे आते हैं, ये देखना अभी बाकी है।

बता दें कि वरुण और उनकी मां मेनका गांधी को राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने पीएम रहते एक शाम अपने आवास से निकाल दिया था। आरोप लगे थे कि सोनिया गांधी ने इंदिरा और मेनका के रिश्ते में दरार डाली थी। ये सबकुछ वरुण के पिता संजय गांधी के निधन के बाद हुआ था। तभी से गांधी परिवार के दोनों पक्षों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। हालांकि, वरुण गांधी अपनी बहन प्रियंका की शादी के मौके पर शामिल हुए थे। पिछले 2 बार से वो बीजेपी के सांसद हैं।

Exit mobile version