newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul And Varun: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में वरुण गांधी का शामिल होना मुश्किल, फंसा है ये कठिन पेच

वरुण और उनकी मां मेनका गांधी को राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने पीएम रहते एक शाम अपने आवास से निकाल दिया था। आरोप लगे थे कि सोनिया गांधी ने इंदिरा और मेनका के रिश्ते में दरार डाली थी। ये सबकुछ वरुण के पिता संजय गांधी के निधन के बाद हुआ था। तभी से गांधी परिवार के दोनों पक्षों के बीच कोई रिश्ता नहीं है।

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी अपने बड़े भाई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। वरुण काफी दिनों से बीजेपी नेतृत्व से नाराज हैं। किसान आंदोलन और कई अन्य मुद्दों पर वो अपनी ही पार्टी को घेरते रहे हैं। हालांकि, न तो राहुल और न ही वरुण गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत के बारे में कुछ कहा है। अब खबर ये है कि राहुल या वरुण ने एक-दूसरे से अभी संपर्क ही नहीं किया है। ये खबर हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ ने दी है। अखबार की खबर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से है।

varun gandhi

अमर उजाला ने कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया है कि भारत जोड़ो यात्रा में वरुण के शामिल होने की भले चर्चा हो, लेकिन राहुल और उनके बीच संवाद अब तक नहीं हुआ है। कांग्रेस के इस नेता ने अमर उजाला से कहा कि इस मुद्दे पर संवाद में राहुल और वरुण की तरफ से संवाद में देरी है। जिस दिन दोनों में संवाद हुआ, तो रिश्ते पर पड़ी बर्फ पिघल जाएगी। इस कांग्रेस नेता ने अखबार से कहा है कि राहुल और वरुण गांधी में पहल कौन करता है, इस पर सबकी नजर है। क्या राहुल बड़े भाई के तौर पर वरुण को साथ लाने की पहल करते हैं या वरुण खुद आगे आते हैं, ये देखना अभी बाकी है।

varun gandhi with mother maneka

बता दें कि वरुण और उनकी मां मेनका गांधी को राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने पीएम रहते एक शाम अपने आवास से निकाल दिया था। आरोप लगे थे कि सोनिया गांधी ने इंदिरा और मेनका के रिश्ते में दरार डाली थी। ये सबकुछ वरुण के पिता संजय गांधी के निधन के बाद हुआ था। तभी से गांधी परिवार के दोनों पक्षों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। हालांकि, वरुण गांधी अपनी बहन प्रियंका की शादी के मौके पर शामिल हुए थे। पिछले 2 बार से वो बीजेपी के सांसद हैं।