नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है तो वहीं भारत में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके इनकोवैक (iNCOVACC) को लांच किया। यह दुनिया की पहला कोविड-19 इंट्रानेजल वैक्सीन है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों को इसकी कीमत 800 रुपये होगी। बता दें कि भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में प्राथमिक 2-खुराक और हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में मंजूरी मिली थी।
Nasal Vaccine : भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन, जानिए क्या होगी बूस्टर डोज की कीमत
Nasal Vaccine : हैदराबाद स्थित टीका निर्माता ने कहा था कि इस टीके का चरण I, II और III क्लीनिकल ट्रायल में सफल परिणामों के साथ मूल्यांकन किया गया था।
