Nasal Vaccine : भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन, जानिए क्या होगी बूस्टर डोज की कीमत

Nasal Vaccine : हैदराबाद स्थित टीका निर्माता ने कहा था कि इस टीके का चरण I, II और III क्लीनिकल ट्रायल में सफल परिणामों के साथ मूल्यांकन किया गया था।

Avatar Written by: January 26, 2023 7:04 pm

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है तो वहीं भारत में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके इनकोवैक (iNCOVACC) को लांच किया। यह दुनिया की पहला कोविड-19 इंट्रानेजल वैक्सीन है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों को इसकी कीमत 800 रुपये होगी। बता दें कि भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में प्राथमिक 2-खुराक और हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में मंजूरी मिली थी।

आपको बता दें कि नेजल वैक्सीन iNCOVACC को वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। भारत बायोटेक ने बताया कि वैक्सीन की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर देनी होती है। डोज लेने के लिए कोविन वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। वैक्सीन लॉन्च का कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के मौके पर मंडाविया के आवास पर आयोजित किया गया। दिसंबर में, भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि वह इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार द्वारा खरीद के लिए 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी।

गौरतलब है कि भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन, BBV154 को नवंबर में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिली थी। iNCOVACC (BBV154) प्री-फ्यूजन स्टेबलाइज्ड स्पाइक प्रोटीन के साथ एक रीकॉम्बिनंट रेप्लिकेशन की कमी वाली एडेनोवायरस वेक्टरेड वैक्सीन है। हैदराबाद स्थित टीका निर्माता ने कहा था कि इस टीके का चरण I, II और III क्लीनिकल ट्रायल में सफल परिणामों के साथ मूल्यांकन किया गया था।