News Room Post

कोरोनावायरस का कहर : दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 80000 के पार पहुंची

bhopal corona

नई दिल्ली। नोवल कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बुधवार को 80,000 के पार पहुंच चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। वैश्विक स्तर पर संक्रमण के 1,431,375 मामलों के साथ अब तक कुल 82,145 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, दुनिया भर में वायरस से संक्रमित 301,385 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।


इटली, स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में ज्यादा संख्या में मौतें होने का सिलसिला जारी है। जबकि अमेरिका में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले हैं, जहां अबतक 383,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। स्पेन, इटली और फ्रांस में क्रमश: 140,000, 135,000 और 110,00 कोरोना संक्रमण के मामले हैं। इटली में मौत का आंकड़ा 17,127, स्पेन में 13,897, अमेरिका में 12,021 और फ्रांस में 10,343 है।


कई देशों ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों से यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है और लॉकडाउन को लागू किया है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरनावायरस को महामारी घोषित किया है और अब यूरोप इस बीमारी का केंद्र बन गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में 21 दिवसीय लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,360 हो गई है। इनमें से, 4,727 कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं, 468 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति दूसरे देश में चला गया और 165 लोगों की मौत हो चुकी है।


कुल प्रभावित लोगों में 70 विदेशी नागरिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,018 मामले सामने आए हैं, इसके बाद सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 690 मामले हैं।

Exit mobile version