News Room Post

कोरोनावायरस से बचने के लिए बांग्लादेश के पुलिस वाले ले रहे योग का सहारा

नई दिल्ली। बांग्लादेश में कुल कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में से लगभग 10 प्रतिशत संक्रमित वहां के पुलिसवाले हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से अपने को बचाने और अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए बांग्लादेश पुलिस के जवान अब योग का सहारा ले रहे हैं।

बांग्लादेश में मई के अंत में लॉकडाउन हटाई गई। लॉकडाउन को लागू कराने में और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में बांग्लादेश पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान देशभर में 6 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान और अधिकारी इस कोरोनावायरस की चपेट में आ गए और इनमें से 19 की मौत भी इस संक्रमण की वजह से हो गई।

बांग्लादेश सरकार के आंकड़ों की मानें तो राजधानी ढाका में ही इस दौरान 1850 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए और 10 जवान की मौत हो गई।

ढाका के पुलिस प्रवक्ता राजन कुमार साहा की मानें तो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर ये जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में इन पुलिस अधिकारियों के लिए योग सत्र आयोजन किया जा रहा है ताकि जवान अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बना सकें। इससे उन्हें इस संक्रमण से लड़ने में आसानी होगी।

साहा ने कहा कि “हमें निर्देश दिया गया था कि इस संकट के बीच पुलिस बल को नैतिक रूप से बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है इसपर सुझाव दें। यह योग उसी मिशन का एक हिस्सा है। इस योग कार्यक्रम में 1,200 पुलिसकर्मी भाग लेंगे।”

सोमवार की सुबह स्ट्रेचिंग और सांस लेने के अभ्यास में लगभग 100 पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करने वाली योग शिक्षक शमा माखिंग ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक शक्ति को बनाए रखने में मदद मिलेगी। माखिंग ने कहा, वे ड्यूटी नहीं छोड़ सकते। इसलिए पुलिसकर्मियों का फिट रहना जरूरी है। योग से उन्हें ऐसा करने में मदद मिलेगी

वहीं यूनिट के उप प्रमुख मुहित कबीर सन्नबेट ने कहा कि पुलिस के अन्य प्रभागों में पुलिसकर्मियों के लिए योग और अन्य शारीरिक अभ्यास शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

Exit mobile version