newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस से बचने के लिए बांग्लादेश के पुलिस वाले ले रहे योग का सहारा

कोरोना संक्रमण से अपने को बचाने और अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए बांग्लादेश पुलिस के जवान अब योग का सहारा ले रहे हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में कुल कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में से लगभग 10 प्रतिशत संक्रमित वहां के पुलिसवाले हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से अपने को बचाने और अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए बांग्लादेश पुलिस के जवान अब योग का सहारा ले रहे हैं।

Bangladesh Police yoga

बांग्लादेश में मई के अंत में लॉकडाउन हटाई गई। लॉकडाउन को लागू कराने में और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में बांग्लादेश पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान देशभर में 6 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान और अधिकारी इस कोरोनावायरस की चपेट में आ गए और इनमें से 19 की मौत भी इस संक्रमण की वजह से हो गई।

Bangladesh Police yoga

बांग्लादेश सरकार के आंकड़ों की मानें तो राजधानी ढाका में ही इस दौरान 1850 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए और 10 जवान की मौत हो गई।

Bangladesh Police yoga

ढाका के पुलिस प्रवक्ता राजन कुमार साहा की मानें तो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर ये जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में इन पुलिस अधिकारियों के लिए योग सत्र आयोजन किया जा रहा है ताकि जवान अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बना सकें। इससे उन्हें इस संक्रमण से लड़ने में आसानी होगी।

Bangladesh Police yoga

साहा ने कहा कि “हमें निर्देश दिया गया था कि इस संकट के बीच पुलिस बल को नैतिक रूप से बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है इसपर सुझाव दें। यह योग उसी मिशन का एक हिस्सा है। इस योग कार्यक्रम में 1,200 पुलिसकर्मी भाग लेंगे।”

Bangladesh Police yoga

सोमवार की सुबह स्ट्रेचिंग और सांस लेने के अभ्यास में लगभग 100 पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करने वाली योग शिक्षक शमा माखिंग ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक शक्ति को बनाए रखने में मदद मिलेगी। माखिंग ने कहा, वे ड्यूटी नहीं छोड़ सकते। इसलिए पुलिसकर्मियों का फिट रहना जरूरी है। योग से उन्हें ऐसा करने में मदद मिलेगी

Bangladesh Police yoga

वहीं यूनिट के उप प्रमुख मुहित कबीर सन्नबेट ने कहा कि पुलिस के अन्य प्रभागों में पुलिसकर्मियों के लिए योग और अन्य शारीरिक अभ्यास शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।