नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किया। सीएम ने किसी का नाम लिए बिना सपा प्रमुख अखिलेश के साथ-साथ उनके चाचा शिवपाल यादव को भी लपेटे में ले लिया। योगी ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़िए उत्पात मचा रहे हैं, 2017 के पहले भी यही स्थिति थी, चाचा और भतीजे में वसूली को लेकर होड़ लगती थी, क्षेत्र बंटे हुए थे। इन लोगों ने कितनी तबाही मचाई हुई थी ये किसी से छुपा हुआ नहीं है।
प्रदेश के कुछ जिलो में आदमखोर भेड़िया ने आतंक फैलाया हुआ है,2017 के पहले भी यही स्थिति थी, ये लोग भी ऐसे ही वसूली से तबाही मचाते थे,इनके महाभारत के सारे किरदार थे,चाचा भतीजा सब वसूली पर निकलते थे..मौक़ा लखनऊ में नियुक्ति पत्र बाँटने का था,निशाने पर @samajwadiparty रही! pic.twitter.com/I4jPjqUYE8
— Ratish Trivedi/रतीश त्रिवेदी (@RatishShivam) September 4, 2024
सीएम ने कहा, इनके वसूली के एरिया बंटे हुए थे, महाभारत के सारे रिश्ते कहीं चाचा, कहीं भतीजा सब वसूली पर निकलते थे। महाभारत का दूसरा दृश्य वहां देखने को मिलता था। मैं लोगों से यही अपील करता हूं कि ऐसे लोगों पर फिर से विश्वास करने की जरूरत नहीं है। जनता इनकी गुंडागर्दी, इनकी अराजकता सब देख चुकी है, इसलिए ये कुछ भी कहें अब इनकी बात सुननी नहीं है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गोरखपुर बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार करते हुए यूपी सीएम ने कहा कि बुलडोजर पर हर किसी का हाथ सेट नहीं हो सकता। उसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए।
सीएम योगी का अखिलेश यादव के बुल्डोजर वाले बयान पर बड़ा हमला
"बुल्डोजर हर एक व्यक्ति के हाथ में नहीं फिट हो सकते"
"इसके लिए दिल और दिमाग चाहिए"
"दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुल्डोजर के सामने हो जाते पस्त"@myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt #YogiAdityanath #Lucknow… pic.twitter.com/lspjH03lLl
— News1India (@News1IndiaTweet) September 4, 2024
योगी बोले, बुलडोजर जैसी क्षमताा और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसके पास हो वही बुलडोजर चलवा सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। इसीलिए मैं कहना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार ने जो पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया अपनाई है जनता से जुड़े हर कार्य को होने में देर नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था कि 2027 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।