News Room Post

योगी ने संवार दी राम की अयोध्या, मंदिर के चारों और दिखेगी नई अयोध्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम का चतुर्मुखी विकास सुनिश्चित करा दिया है। अयोध्या एकदम नई नई नजर आ रही है। सीएम योगी लगातार अयोध्या में हो रहे कामों का जायजा ले रहे हैं। अयोध्या को संवारने का काम मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से ही जारी है। अयोध्या के लिए बेहद ही अहम रामायण सर्किट योजना पूरी होने को है।

इस योजना के तहत जहां जहां भगवान राम के चरण पड़े हैं, उन जगहों को विकसित करने का प्लान है। योगी सरकार की प्राथमिकताओं का ही नतीजा है कि यह योजना अब लगभग पूरी हो चुकी है। 80 करोड़ की लागत से अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की मुहिम शुरू की गयी थी। यह मुहिम अब पूर्णता की ओर है। इसका बजट भी बढ़ा दिया गया है। अब इसे 200 करोड़ का कर दिया गया है। योगी सरकार अयोध्या के विकास में जिस तरह से जुटी हुई है उसका एक बड़ा प्रतीक भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा बनकर उभरी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या से जुड़े सभी विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। जोर इस बात पर है कि तीर्थयात्रियों को अयोध्या आने जाने में कोई तकलीफ ना हो। यातायात आसान करने के लिए सड़कें चौड़ी कराई जा रही हैं।सीएम योगी के निर्देश पर सड़कों के दोनों ओर सभी जनसुविधाओं जैसे-पेयजल, शौचालय इत्यादि की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित जा रही है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण और अयोध्या में अंडरग्राउण्ड केबलिंग की व्यवस्था भी प्राथमिकताओं के शीर्ष पर है।

भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हजार करोड़ से अधिक की इस परियोजना के लिए माझा बरहटा में 85 हेक्टेयर से अधिक भूमि चिह्नित की जा चुकी है। तीन दशक बाद राम की पैड़ी में शुरू हुआ सरयू का अविरल प्रवाह पर्यटन के लिए वरदान है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को नगर के अंदर इलेक्ट्रिक कार्ट्स के माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

Exit mobile version