News Room Post

योगी सरकार ने लॉकडाउन 3 में कामगारों को दिलवाए वेतन के 631 करोड़ रुपये, 9 मई को आएगा शारजाह से प्लेन

yogi pc corona

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कामगारों को उनका वेतन दिलवाने का बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने कामगारों को लॉकडाउन 3 में 631 करोड़ का वेतन  भुगतान करा दिया है। ये भुगतान 54000 औद्योगिक इकाईयों के जरिए करवाया गया है।

यूपी के अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश पीपी और सैनिटाइजर के क्षेत्र में भी तेजी से तरक्की कर रहा है। कोरोना से निपटने को प्रदेश पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में 72 यूनिट पीपीई सेनेटाइजर की शुरू हो चुकी है ।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी सरकार बाहर फंसे मजदूरों को प्रदेश में लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। अब तक श्रमिको को लाने वाली 43 ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं। अब तक कुल 51371 श्रमिक 43 ट्रेन से आये है। 43 ट्रेन की अनुमित गृह विभाग ने दी है। आज 13 ट्रेन और आएंगी।

इसके साथ ही 9 मई की शाम को शारजाह से पहला प्लेन लखनऊ आएगा। इसके ज़रिए यूपी के रहने वाले वापिस आएंगे जो बाहर फंसे हैं।

Exit mobile version