नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कामगारों को उनका वेतन दिलवाने का बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने कामगारों को लॉकडाउन 3 में 631 करोड़ का वेतन भुगतान करा दिया है। ये भुगतान 54000 औद्योगिक इकाईयों के जरिए करवाया गया है।
यूपी के अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश पीपी और सैनिटाइजर के क्षेत्र में भी तेजी से तरक्की कर रहा है। कोरोना से निपटने को प्रदेश पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में 72 यूनिट पीपीई सेनेटाइजर की शुरू हो चुकी है ।
लॉकडाउन 3 के अंदर 60000 औद्योगिक इकाइयों में से 54000 इकाइयां 631करोड़ रुपए वेतन का वितरण कर चुकी हैं। जो सतत इकाइयां हैं वो 374 हैं इन इकाइयों में 53900 कर्मी अभी कार्यरत हैं: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी pic.twitter.com/08Or1xtA78
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी सरकार बाहर फंसे मजदूरों को प्रदेश में लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। अब तक श्रमिको को लाने वाली 43 ट्रेन प्रदेश में आ चुकी हैं। अब तक कुल 51371 श्रमिक 43 ट्रेन से आये है। 43 ट्रेन की अनुमित गृह विभाग ने दी है। आज 13 ट्रेन और आएंगी।
आज 43 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इन ट्रेनों की मदद से अलग-अलग राज्यों से 51371 श्रमिक पहुंचे। आज 12बजे से पहले 13 और ट्रेनें आ जाएंगी लगभग 15500-15600 मजदूर और आएंगे। लगभग 43ट्रेनों की और अनुमति हमने दे दी है: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी pic.twitter.com/hH4ghQnxNT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
इसके साथ ही 9 मई की शाम को शारजाह से पहला प्लेन लखनऊ आएगा। इसके ज़रिए यूपी के रहने वाले वापिस आएंगे जो बाहर फंसे हैं।