News Room Post

लॉकडाउन : आज योगी करेंगे अकाउंट में 600 करोड़ ट्रांसफर, मिलेगी मनरेगा मजदूरों को राहत,

नई दिल्ली। लॉकडाउन में रोज कमाकर अपना घर चलाने वाले मजदूरों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए यूपी की योगी सरकार सोमवार सुबह 10:00 बजे मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 600 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने जा रही है। आपको बता दें कि इसका ऐलान पहले ही योगी सरकार कर चुकी है।

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को 1 हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की थी।

मुख्यमंत्री योगी के मुताबिक अंत्योदय राशन कार्ड धारक, निराश्रित वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निर्माण श्रमिक और प्रतिदिन कमाने वाले श्रमिकों को सरकार नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। इसके तहत 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल की व्यवस्था की गई है।

लोगों को लॉकडाउन में राहत देने के मकसद से सरकार ने फैसला किया है कि खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन द्वारा इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं। सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे।

Exit mobile version