News Room Post

Uttar Pradesh: योगी सरकार का अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, अतीक अहमद के शार्प शूटर के दो अवैध निर्माण जमींदोज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा माफियाओं और गुंडों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के कई माफियाओं की अवैध संपत्तियों को और उनको द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई जारी है। योगी सरकार के निशाने पर प्रदेश के कोने-कोने के माफिया और बाहुबली हैं। इसी के तहत पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भी दिन बेहद बुरे चल रहे हैं। सरकार की तरफ से इन माफियाओं की संपत्ति पर लगातार कार्वाई की जा रही है। इसके साथ ही इनसे जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों पर प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है।

एक तरफ लगातार अतीक अहमद के गुर्गों की धर पकड़ जारी है वहीं उनके कई अन्य लोगों की अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है। आज भी प्रयागराज प्रशासन की तरफ से बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग के एक शार्प शूटर मुबारक खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि मुबारक खान के दो अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला दिया गया है। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने फरार चल रहे ग्राम प्रधान मुबारक खान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है। मुबारक खान ने बिना पीडीए से नक्शा पास कराए 400- 400 वर्गमीटर में दो अवैध भवनों का निर्माण कराया था। इसमें से एक बिल्डिंग कब्रिस्तान की जमीन पर और दूसरी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति की कब्जे की जमीन पर बनाया गया था।

आतीक अहमद का शार्प शूटर कहे जानेवाले मुबारक खान के खिलाफ करेली समेत अन्य थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज जिला प्रशासन और यूपी सरकार ने मिलकर अतीक अहमद की कई अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया था, जिसकी अनुमानित कीमत कम से कम एक अरब है। इसके बाद भी उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी और जब्त की गई है। इसके साथ ही अतीक के कई और जानने वालों के खिलाफ भी प्रसासन ने ऐसा ही बुलडोजर चाकर उनके अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया है।

Exit mobile version