News Room Post

योगी सरकार की पहल का नतीजा, प्रदेश में 17 नए रूट पर शुरू होंगी विमान सेवाएं

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहल पर यूपी में 17 नए रूट पर विमान सेवाएं (Airlines Service) शुरू होंगी। केंद्र सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम तहत 17 नये मार्गों पर विमान सेवाए संचालित करने की मंजूरी दे दी है। प्रदेश की योगी सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रदेश में नए हवाई मार्गों पर आरसीएस के तहत हवाई सेवा संचालन करने का प्रस्ताव दिया था। ऐसे में अब प्रदेश के कई प्रमुख शहरों के लिए हवाई यातायात सेवा जल्द ही शुरू हो सकेंगी।

हाल ही में सीएम योगी ने एक वीडियो कॉन्फेंसिंग के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा की थी। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या, चित्रकूट व सोनभद्र एयरपोर्ट के निर्माण की समीक्षा के दौरान भी इन नए हवाई मार्गों की मंजूरी देने का आग्रह किया था।

नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, प्राधिकरण ने इसकी मंजूरी दे दी है। प्रदेश में आरसीएस के तहत अब 52 मार्गों पर हवाई यातायात शुरू होगी। इसके अलावा योगी सरकार ने केंद्र सरकार से बरेली, मेरठ व सहारनपुर में भी हवाई अड्डे बनाने का अनुरोध किया है।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अब मेरठ, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, सोनभद्र, सहारनपुर, झांसी, गाजीपुर और बरेली में हवाई सेवा की शुरुआत के लिए एयरपोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार की वाराणसी और लखनऊ में एयरपोर्ट के विस्तार की योजना है।

Exit mobile version