नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ सपा नेता मोईद खान और उसके साथी राजू द्वारा दुष्कर्म की घटना को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी इतने ज्यादा आहत हैं कि पत्रकारों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। जिला अस्पताल में पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने के बाद संजय निषाद ने कहा कि हम निषाद समुदाय का नेतृत्व करते हैं। निषाद समुदाय की बेटी से दुष्कर्म हुआ है। 13 साल की वो बच्ची कहां जाएगी, समाज में कहां अपना मुंह दिखाएगी, इतना कहते कहते उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वो फूट-फूटकर रो दिए।
अयोध्या : रेप पीड़िता से मिलकर रोने लगे मंत्री संजय निषाद
➡जिला महिला अस्पताल में पीड़िता और परिजनों से मिले
➡निषाद समाज की बेटी से साथ दुष्कर्म हुआ
➡मोईद खान पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
➡सपा और अयोध्या सांसद का मोईद खान को संरक्षण
➡अपने समाज के लिए मैं लड़ाई लड़ूंगा -… pic.twitter.com/luJm0p2sRr— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 3, 2024
यूपी के मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अयोध्या सांसद ने आरोपी मोईद खान जो उनका करीबी है को बचाने के लिए उसकी पैरवी की, मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि अयोध्या में जीत पर अपनी पीठ थपथपाने वाले लोग, लगता है कि इन अपराधियों के सहारे ही जीते हैं। पीडीए का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का आज मुंह नहीं खुल रहा है क्यों कि वो अपराधियों को बचाना चाहते हैं। संजय निषाद ने कहा कि मैं अपने समाज की बेटी के लिए आवाज उठाऊंगा और उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा।
Watch: A bulldozer demolishes the bakery of the main accused in the Ayodhya rape case and a leader of the Samajwadi Party, Moeed Khan pic.twitter.com/boKcd5irey
— IANS (@ians_india) August 3, 2024
उन्होंने इस मामले में अयोध्या के सपा सांसद पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद से आरोपियों पर लगातार एक्शन जारी है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया गया है और उसे बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग के उपायुक्त मानिक चंद्र ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर हमारी टीम द्वारा मोईद खान की बेकरी की सैंपलिंग की गई है। इन प्रोडक्ट को लैब पर भेजकर जांच कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Watch: "On the directions of the district officer, the sampling of Moeed Khan's Bakery was conducted by our team…" says Manik Chandra, Deputy Commissioner Food Department pic.twitter.com/fWX4TNGWdv
— IANS (@ians_india) August 3, 2024