News Room Post

Ayodhya Gangrape Case : अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग से मिलने के बाद छलका योगी के मंत्री संजय निषाद का दर्द, फूट-फूटकर रोए

Ayodhya Gangrape Case : संजय निषाद ने कहा, 13 साल की वो बच्ची कहां जाएगी, समाज में कहां अपना मुंह दिखाएगी, इतना कहते कहते उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने समाज की बेटी के लिए आवाज उठाऊंगा और उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा। दूसरी तरफ, रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया गया है और बुलडोजर द्वारा निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है।

नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ सपा नेता मोईद खान और उसके साथी राजू द्वारा दुष्कर्म की घटना को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी इतने ज्यादा आहत हैं कि पत्रकारों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। जिला अस्पताल में पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने के बाद संजय निषाद ने कहा कि हम निषाद समुदाय का नेतृत्व करते हैं। निषाद समुदाय की बेटी से दुष्कर्म हुआ है। 13 साल की वो बच्ची कहां जाएगी, समाज में कहां अपना मुंह दिखाएगी, इतना कहते कहते उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वो फूट-फूटकर रो दिए।

यूपी के मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अयोध्या सांसद ने आरोपी मोईद खान जो उनका करीबी है को बचाने के लिए उसकी पैरवी की, मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि अयोध्या में जीत पर अपनी पीठ थपथपाने वाले लोग, लगता है कि इन अपराधियों के सहारे ही जीते हैं। पीडीए का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का आज मुंह नहीं खुल रहा है क्यों कि वो अपराधियों को बचाना चाहते हैं। संजय निषाद ने कहा कि मैं अपने समाज की बेटी के लिए आवाज उठाऊंगा और उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा।

उन्होंने इस मामले में अयोध्या के सपा सांसद पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद से आरोपियों पर लगातार एक्शन जारी है। आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया गया है और उसे बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग के उपायुक्त मानिक चंद्र ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर हमारी टीम द्वारा मोईद खान की बेकरी की सैंपलिंग की गई है। इन प्रोडक्ट को लैब पर भेजकर जांच कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version