News Room Post

Parenting Tips: उम्र के हिसाब से जानिए बच्चों के लिए कितने घंटों की नींद है जरूरी

नई दिल्ली। कोरोना के कम होने के बाद स्कूल दोबारा खुल गए हैं लेकिन लंबे समय से घर में रहने के कारण बच्चों की दिनचर्या में काफी बदलाव आ गया है। बच्चे पूरे दिन खेलने में लगे रहे हैं। कभी मोबाइल तो कभी लैपटॉप और देर तक जागे रहते हैं। देर रात सोने की वजह से बच्चों की नींद पूरी नहीं हो पाती ऐसे में अगले दिन उन्हें उठाना बड़ी सिरदर्दी बन जाता है साथ ही उठने के बाद भी बच्चे थके-थके से रहते हैं। खास तौर पर अब जब स्कूल शुरू हो गए हैं तो बच्चों को टाइम से उठाना और उन्हें तैयार करना एक बड़ी परेशानी का बना हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी नींद काफी जरूरी है। कम नींद से बच्चे की सेहत (Sleep For Brain) पर भी असर पड़ता है। ऐसे में जो लोग माता-पिता है उनका ये जानना जरूरी हो जाता है कि कितने घंटे की नींद (Sleep For Kids) एक बच्चे के लिए जरूरी होती है। तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं कि किस उम्र के बच्चों के लिए कितने घंटे की नींद जरूरी है।

कितने घंटे की नींद है बच्चों के लिए जरूरी

अच्छी और भरपूर नींद के क्या हैं फायदे

Exit mobile version