News Room Post

Anjeer Benefits For Skin: क्रीम-लोशन सब को कहेंगे बाय-बाय, बस इस तरह से चेहरे पर लगाएं अंजीर, आएगा गजब का ग्लो

Anjeer Skin

नई दिल्ली। भले ही कोई कहे नहीं लेकिन मन ही मन हर कोई यही चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत हो। चेहरे पर ऐसा ग्लो हो जो उन्हें भीड़ में भी अलग बनाए। हालांकि चेहरे पर इतना निखार लाना कोई आसान काम नहीं है। स्किन की सेहत के साथ ही आपको अपनी डाइट का भी इसके लिए भरपूर ख्याल रखना होता है। आपको इन चीजों का भी ख्याल रखना होता है कि कौन सी चीजें आपकी स्किन के लिए अच्छी हैं और कौन सी नहीं। कई महिलाएं तो चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट भी लेती है लेकिन अगर आप घर बैठे-बैठे अपने चेहरे को चमकाना चाहते हैं तो बस आपका इंतजार खत्म हो गया। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर चांद सी चमक आ जाएगी।

बस लगाएं चेहरे पर ये चीज

सेहत के लिए तो अंजीर (Anjeer) काफी फायदेमंद होती ही है लेकिन स्किन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा बेदाग, निखरा और ग्लोइंग है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन A, C, K, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

त्वचा को मिलते हैं अंजीर से ये फायदे

अंजीर और नींबू के रस का मास्क बनाकर करें इस्तेमाल 

निखार के लिए ऐसे करें सेवन

आप अंजीर का सेवन करके भी चेहरे पर निखार ला सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्रेकफास्ट में ताजा अंजीर खाएं। आप ट्रेल मिक्स, दलिया या दही मिलाकर या ऐसे ही सूखे अंजीर का भी सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो इसका सेवन सुबह की स्मूदी में भी कर सकते हैं।

Exit mobile version