News Room Post

गर्मियों में ऐसे रखें स्किन का ख्याल

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम की शुरुआत में ही त्वचा संबंधी समस्‍याएं भी शुरू हो जाती है। ऐसे में हमें अपनी स्किन का खास ख्‍याल रखना पड़ता है। गर्मी शुरू होते ही लोगों के मन में सवाल आने लगता कि स्किन कि देखभाल कैसे करें। आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स, जिसे अपनाकर आप दमकती स्किन पा सकते हैं।

ऑयल फ्री प्रोडक्ट

गर्मियों में वही ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदे जो ऑयल फ्री हो क्योंकि उमस और पसीने के चलते हमारे चेहरे पर खुद ही ऑयल आ जाता हैं। इसलिए खासकर जिनकी ऑयली स्किन हैं वो तेल वाले उत्पादों से दूर रहें।

ठंडे पानी से मुंह धोये

गर्मी के मौसम में दिनभर में तीन से चार बार अपने चेहरे को ठंडे पानी से जरूर धोएं। ऐसा करने से चेहरे की चमक बनी रहेगी।

सनस्क्रिन का प्रयोग करें

गर्मियों में हमेशा सही सनस्क्रिन का चयन करें। ध्‍यान रखें कि एसपीएफ 15 सनस्किन ही खरीदें, ये आपको यूवी रेज से पूरी तरह से सुरक्षा दे पाएगा।

एलोवेरा का इस्तेमाल करें

गर्मियों में चेहरे पर हमेशा एलोवेरा का इस्तेमाल करें, इससे आपके चेहरे का ग्लो बना रहेगा और चेहरे पर ठंडक बनी रहेगी।

चेहरे की नमी बनाये रखें

गर्मियों में अपने फेस को रूखा ना होने दें और हमेशा नमी बनाएं रखें। इसके लिए कोई अच्छा मॉस्चराइजर इस्‍तेमाल करें।

 

Exit mobile version