News Room Post

28 साल बाद राम जन्मभूमि परिसर में हुआ भगवान शशांक शेखर का रुद्राभिषेक

श्री राम जन्मभूमि परिसर के समतलीकरण के बाद यहां पर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो इससे पहले बुधवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने भगवान शशांक शेखर का अभिषेक किया। रुद्राभिषेक के समय महंत कमलनयन दास के साथ संत सभा अध्यक्ष कन्हैया दास, आचार्य आनंद शास्त्री भी मौजूद रहे। पिछले 28 साल से रामजन्म भूमि के अधिग्रहण होने के बाद से ही यहां कुबेरेश्वर महादेव की पूजा नहीं हुई थी।

Rudrabhishek was performed to Lord Shiva At Kuber Tila in Sri Ram Janmabhoomi
Rudrabhishek was performed to Lord Shiva At Kuber Tila in Sri Ram Janmabhoomi
Rudrabhishek was performed to Lord Shiva At Kuber Tila in Sri Ram Janmabhoomi
Exit mobile version