News Room Post

Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: ‘बस कुछ ही दिन की बात…’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले AAP सांसद हरभजन सिंह का आया बयान

नई दिल्ली। 22 जनवरी का दिन का ऐतिहासिक होने जा रहा है। सभी रामभक्तों का इतंजार खत्म होने वाले है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहे है। जिसमें पीएम मोदी से लेकर खेल, बॉलीवुड और उद्योगपति शामिल होंगे। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सभी रामभक्तों को बधाई दी है।

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और आप सासंद हरभजन सिंह ने कहा, बस कुछ ही दिन बात है जब आप ही तरह मेरी भी रामलला से मुलाकात होगी। वो भी साक्षात। हम सब भारतवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। सभी राम भक्तों को सबसे पहले मेरा प्रणाम..22 जनवरी को हम सबके रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। आप की तरह मैं भी 22 जनवरी का इंतजार कर रहा हूं। ये एक ऐतिहासिक दिन है। पूरे विश्व का सपना पूरा होने जा रहा है… पूरे भारतवासी में खुशी की लहर है…

हरभजन सिंह ने कहा, ”सबसे पहले बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं और फिर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। क्योंकि ये एक ऐसा मंदिर बनने जा रहा है.. एक ऐसा ऐताहिसिक स्थान बनने जा रहा है। जहां पर बहुत सारे लोग आएंगे और रामनगरी में भगवान राम के दर्शन करके अपने आपको निहाल करेंगे। एक बार फिर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। भगवान राम हम सब पर कृपा बना रखे। जय श्रीराम।”

बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया था। विदित हो कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के बाबत अनेकों गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है।

Exit mobile version