नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक की 50 किलो रेसलिंग मुकाबले के फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक जब विनेश फोगाट का वजन मापा गया, तो वो 100 ग्राम ज्यादा निकला। ऐसे में अब विनेश फोगाट ओलंपिक में अपना रेसलिंग का मुकाबला नहीं खेल सकेंगी। बताया जा रहा है कि डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट को डिहाईड्रेशन हो गया। उनको पॉलीक्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की है। मोदी ने पीटी ऊषा से कहा है कि वो सभी विकल्पों को देखें और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से कड़ा विरोध दर्ज कराएं।
Vinesh Phogat admitted to the polyclinic inside the Games Village because of dehydration, not any hospital: Sources told IANS pic.twitter.com/zjnVg3cNbJ
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
The Prime Minister spoke with IOA President PT Usha to gather firsthand information on Vinesh Phogat’s recent setback. He requested her to explore all possible options to support Vinesh’s case. Additionally, he urged PT Usha to consider filing a strong protest regarding Vinesh’s… pic.twitter.com/yUUZ77AiNy
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को ढांढस बंधाने के लिए एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने विनेश के जुझारूपन की तारीफ की और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके पास शब्द नहीं हैं। मोदी ने विनेश के लिए लिखा कि मुझे पता है आप फिर वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना आपका स्वभाव है। मजबूती से वापसी कीजिए। हम आपके साथ हैं। इससे पहले विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने जानकारी दी थी कि रात भर कोशिश के बाद भी भारतीय पहलवान का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा निकल गया।
Vinesh, you are a champion among champions! You are India’s pride and an inspiration for each and every Indian.
Today’s setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
इस मामले में ओलंपिक समिति का नियम है कि लगातार पहलवानों का वजन मापा जाता है। इसमें जरा भी ज्यादा या कम होने पर उनको इसे बढ़ाने या घटाने का मौका मिलता है। ये मौका विनेश फोगाट को भी दिया गया। रात भर विनेश फोगाट ने काफी मेहनत की, लेकिन वो अपना वजन 50 किलो तक नहीं ला पाईं। ऐसे में भारतीय ओलंपिक संघ के पास अपील करने का विकल्प भी नहीं है। अपील तब की जा सकती है, जब किसी खिलाड़ी के बारे में गड़बड़ी का मामला हो।