newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Talks To PT Usha On Vinesh Phogat Matter: ओलंपिक स्पर्धा से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट को पॉलीक्लीनिक में कराना पड़ा भर्ती, पीएम मोदी ने पीटी ऊषा से हर संभव विकल्प तलाशने को कहा

PM Modi Talks To PT Usha On Vinesh Phogat Matter: पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को ढांढस बंधाने के लिए एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने विनेश के जुझारूपन की तारीफ की और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके पास शब्द नहीं हैं। मोदी ने विनेश के लिए लिखा कि मुझे पता है आप फिर वापसी करेंगी।

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक की 50 किलो रेसलिंग मुकाबले के फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक जब विनेश फोगाट का वजन मापा गया, तो वो 100 ग्राम ज्यादा निकला। ऐसे में अब विनेश फोगाट ओलंपिक में अपना रेसलिंग का मुकाबला नहीं खेल सकेंगी। बताया जा रहा है कि डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट को डिहाईड्रेशन हो गया। उनको पॉलीक्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की है। मोदी ने पीटी ऊषा से कहा है कि वो सभी विकल्पों को देखें और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से कड़ा विरोध दर्ज कराएं।

पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को ढांढस बंधाने के लिए एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने विनेश के जुझारूपन की तारीफ की और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके पास शब्द नहीं हैं। मोदी ने विनेश के लिए लिखा कि मुझे पता है आप फिर वापसी करेंगी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना आपका स्वभाव है। मजबूती से वापसी कीजिए। हम आपके साथ हैं। इससे पहले विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने जानकारी दी थी कि रात भर कोशिश के बाद भी भारतीय पहलवान का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा निकल गया।

इस मामले में ओलंपिक समिति का नियम है कि लगातार पहलवानों का वजन मापा जाता है। इसमें जरा भी ज्यादा या कम होने पर उनको इसे बढ़ाने या घटाने का मौका मिलता है। ये मौका विनेश फोगाट को भी दिया गया। रात भर विनेश फोगाट ने काफी मेहनत की, लेकिन वो अपना वजन 50 किलो तक नहीं ला पाईं। ऐसे में भारतीय ओलंपिक संघ के पास अपील करने का विकल्प भी नहीं है। अपील तब की जा सकती है, जब किसी खिलाड़ी के बारे में गड़बड़ी का मामला हो।