News Room Post

IPL 2020: आखिरी समय पर BCCI को बड़ा झटका, एक और कंपनी टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप से हुई अलग

no ipl

नई दिल्‍ली। आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) को एक और बड़ा झटका लग गया है। अब फ्यूचर ग्रुप (Future group) ने आखिरी समय पर आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है। इस ग्रुप ने आईपीएल एसोसिएट सेंट्रल स्‍पॉन्‍सरशिप से हाथ पीछे खींच लिए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार बिल्‍कुल आखिरी मिनट पर फ्यूचर ग्रुप ने ऐसा किया। बता दें कि पहले ही भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के कारण बीसीसीआई को आईपीएल के मुख्‍य प्रायोजक के रूप में वीवो अलग होना पड़ा। जिसके बाद ड्रीम 11 को टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप के अधिकार मिले। मगर इससे बीसीसीआई को घाटा हुआ। जहां वीवो से बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपये मिलते थे। वहीं ड्रीम इलेवन से 222 करोड़ रुपये में यह करार हुआ।

बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल स्‍पॉन्‍सरशिप डील से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। पिछले पांच सालों से यह ग्रुप आईपीएल से जुड़ा था। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने भी आधिकारिक स्‍पॉन्‍सर लिस्‍ट में से फ्यूचर ग्रुप के लोगो को हटा दिया है। खबर के मुताबिक‍ हर साल सेंट्रल स्‍पॉन्‍सरशिप के लिए यह ग्रुप 28 करोड़ रुपये देता था।

पिछले साल भी आईपीएल से हटना चाह रहा था फ्यूचर ग्रुप

बता दें कि पिछले साल आईपीएल के दौरान भी फ्यूचर ग्रुप के हटने की चर्चा चल रही थी, मगर आईपीएल 2019 को उन्‍होंने पूरा किया। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस से फ्यूचर ग्रुप बुरी तरह प्रभावित हुआ और इसी वजह से उसने आईपीएल से हटने का फैसला लिया। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।

आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से होना है और ऐसे में बीसीसीआई के लिए यह चिंता की बात है। आईपीएल के इस सीजन का अभी तक शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है।चेयरमैन बृजेश पटेल के अनुसार सप्‍ताह खत्‍म होने से पहले आईपीएल का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। लीग का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।

Exit mobile version