News Room Post

IPL 2020 : रांची में धोनी का हुआ कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL) का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बायो सेक्यूर बबल के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं।

इन नियमों के मुताबिक यूएई जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का दो बार कोरोना टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को यूएई जाने की अनुमति मिलेगी। इसी के तहत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट आज आएगी।

खबरों के मुताबिक रांची के गुरु नानक अस्तपताल ने धोनी के सिमालिया स्थित फार्म हाउस में जाकर कोरोना टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया। उनके अलावा सीएसके के मोनू सिंह का भी सैंपल लिया गया है। दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट आज यानी गुरुवार को आएगी।

अगर दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तभी वह चेन्नई में लगने वाले टीम के कैंप में शामिल होंगे। वहीं यूएई के लिए रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट कराया जाएगा।

Exit mobile version