News Room Post

Video: जावेद मियांदाद की दिखी तिलमिलाहट, कहा- राम मंदिर का दर्शन करने वाले सभी हिंदू बन जाएंगे मुसलमान

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देशभर में रामभक्ति सालों से अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनकी ये मनोकामना जल्द ही पूरी होने जा रही है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पल के साक्षी बनेंगे। पीएम मोदी के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिल चुका है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर पर उनकी बौखलाहट देखने को मिली है। इतना ही नहीं जावेद मियांदाद ने यह तक कह दिया कि राम मंदिर में दर्शन करने वाले सभी हिंदू-मुस्लिम बन जाएंगे।

जावेद मियांदाद ने कहा,” इंडिया में जो कुछ हो रहा है और जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा अच्छा काम किया है। उनके लिहाजा से अच्छा है हमारे लिए नहीं है। मैं उसकी गहराइयों में जाकर बताता हूं। कि एक मस्जिद को मंदिर बनाया है। इंशा अल्लाह मेरा ईमान है कि जो भी उस मंदिर में जाएगा..वो मुसलमान बनकर निकलेगा। क्योंकि उसके अंदर हमारी जड़े हमेशा रहती है, हमारे बुजुर्गों ने कही भी तब्लीग की है वहां पर आपने देखा होगा.. वो चीजें वहां से जन्म लेती है। मुझे बड़ी खुशी होती है आपने काम तो गलत किया.. मगर लोगों को समझ नहीं आएगी।”

यहां देखिए पूरा वीडियो-

हालांकि ये पहली मर्तबा नहीं है जब जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो। इससे पहले उन्होंने भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 पर विवादित कमेंट दिया था। मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को विश्व कप समेत अन्य मैचों के लिए भारत नहीं जाना चाहिए, जब तक बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं भेजती है।

इसके अलावा जब साल 2013 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने रिटायरमेंट लिया था। उस वक्त भी मियांदाद ने अजीबो गरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर को कोई भी याद नहीं करेगा।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मियांदाद के इस अटपटे बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। यूजर्स उनका जमकर भड़ास निकाल रहे और माखौल भी बना रहे हैं।

आशीष नाम के यूजर ने जावेद मियांदाद पर तंज कसते हुए लिखा, ये पाकिस्तानी कितने भोले लोग है हर चीज में खुशी ढूंढ लेते है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, इसको सुनकर बहुत मजा आता है.. मेरा भतीजा भी ऐसे ही तुतलाता था बचपन में।

Exit mobile version