News Room Post

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, कोहली-लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ी हुए दुखी

Balasore Train Accident: विराट कोहली ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदना उन सभी परिवारवालों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। कोहली ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की हैं।

Cricketer on Balasore Train Accident

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में अबतक 280 से अधिक लोगों की जान चले गई है, जबकि 1000 घायल बताए जा रहे है। वहीं इस ट्रेन हादसे को लेकर राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया है, साथ ही हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना की है। इसके अलावा लोगों ने भी बालासोर हादसे को लेकर अपने संवेदना जाहिर कर रहे है। इस बीच बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर छाई हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने अपना दुख जाहिर किया है।

विराट कोहली ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदना उन सभी परिवारवालों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। कोहली ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की हैं।

कोहली के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बालासोर हादसे का वीडियो शेयर करते हुए दुख जताया। उन्होंने लिखा, ”ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

हरभजन सिंह ने जताया दुख-

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया और अपनी संवेदनाएं जताई।

आकाश चोपड़ा ने इस हादसे की फोटो को शेयर करते हुए अपना जाहिर किया है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी बालासोर हादसे को लेकर ट्वीट किया और दुख जाहिर किया।

बता दें कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ चुके है। पहले उन्होंने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर हाईलेवल बैठक की और बारीकी से हादसे के बारे में जानकारी ली। वहीं अब पीएम मोदी घटनास्थल पर भी पहुंच रहे है। इसके अलावा वो इस रेल हादसे में घायल पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version