
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में अबतक 280 से अधिक लोगों की जान चले गई है, जबकि 1000 घायल बताए जा रहे है। वहीं इस ट्रेन हादसे को लेकर राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया है, साथ ही हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना की है। इसके अलावा लोगों ने भी बालासोर हादसे को लेकर अपने संवेदना जाहिर कर रहे है। इस बीच बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर छाई हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने अपना दुख जाहिर किया है।
विराट कोहली ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदना उन सभी परिवारवालों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। कोहली ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की भी कामना की हैं।
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
कोहली के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बालासोर हादसे का वीडियो शेयर करते हुए दुख जताया। उन्होंने लिखा, ”ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Extremely disheartening to learn about this very unfortunate accident in Odisha.
I pray for speedy recovery of the injured and offer my sincere condolences to those who have lost their loved ones. https://t.co/zVOr4EqZCD— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 3, 2023
हरभजन सिंह ने जताया दुख-
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया और अपनी संवेदनाएं जताई।
Pained to know about railway accident in Odisha involving Coromandel express and another passenger train. Thoughts and prayers are with the families of those who lost their near and dear ones. Appeal @RailMinIndia & Govt. of Odisha to rescue the passengers at the earliest.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 2, 2023
I offer my deepest condolences to the families of all those who lost their life in the #Odisha train mishap ?? my prayers for the quick recovery of the injured #CoromandelExpress
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 2, 2023
आकाश चोपड़ा ने इस हादसे की फोटो को शेयर करते हुए अपना जाहिर किया है।
Heart goes out to the affected people and their families. ? Om Shanti pic.twitter.com/PHqwQlfy5U
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 3, 2023
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी बालासोर हादसे को लेकर ट्वीट किया और दुख जाहिर किया।
Devastated by the loss of lives in Odisha. May god give strength to the families of victims. Wishing speedy recovery to those injured. Nation stands with you.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 3, 2023
बता दें कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ चुके है। पहले उन्होंने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर हाईलेवल बैठक की और बारीकी से हादसे के बारे में जानकारी ली। वहीं अब पीएम मोदी घटनास्थल पर भी पहुंच रहे है। इसके अलावा वो इस रेल हादसे में घायल पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे।