News Room Post

Impact Player Rule: आईपीएल 2023 में अब 11 नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा

IPL 2023: बताया जा रहा है कि इस नए नियम को 'Impact Player' का नाम दिया गया है। इसी नियम को ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी एक्स फैक्टर के नाम से इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक मैच के दौरान एक टीम के अधिकतम 13 खिलाड़ी मैच के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी-20 क्रिकेट के लिए एक नए नियम पर मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक इस नए नियम के तहत अब टीम में सिर्फ 11 नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा खिलाड़ी खेल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम बिल्कुल फुटबॉल और हॉकी के जैसा है, जिसमें कि सब्सटीट्यूट प्लेयर्स को ही मौका मिलेगा, लेकिन ये नियम सभी इनिंग के 14वें ओवर तक ही लागू होगा। इसके बाद खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। इस नए नियम को टेस्ट करने के लिए बीसीसीआई आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू कर सकती है।


आगामी आईपीएल 2023 में हो सकता है लागू

बताया जा रहा है कि इस नए नियम को ‘Impact Player’ का नाम दिया गया है। इसी नियम को ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी एक्स फैक्टर के नाम से इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक मैच के दौरान एक टीम के अधिकतम 13 खिलाड़ी मैच के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं। जानकारी मिल रही है अगर इसकी टेस्टिंग घरेलू क्रिकेट में सफल हुई तो इसे आगामी साल 2023 में होने वाले आईपीएल में भी लागू किया जा सकता है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी राज्यों को एक सर्कुलर भी भेजा है और जिसमें कहा गया है कि, “‘T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अब कुछ नया लाने की तैयारी है। इसके जरिए फैंस के साथ प्लेयर्स और टीमों के लिए भी इस फॉर्मेट को और ज्यादा रोचक बनाया जा सके।”

Exit mobile version