
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी-20 क्रिकेट के लिए एक नए नियम पर मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक इस नए नियम के तहत अब टीम में सिर्फ 11 नहीं, बल्कि इससे भी ज्यादा खिलाड़ी खेल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम बिल्कुल फुटबॉल और हॉकी के जैसा है, जिसमें कि सब्सटीट्यूट प्लेयर्स को ही मौका मिलेगा, लेकिन ये नियम सभी इनिंग के 14वें ओवर तक ही लागू होगा। इसके बाद खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। इस नए नियम को टेस्ट करने के लिए बीसीसीआई आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू कर सकती है।
I am not sure I understand the need for an “impact player” in T20 cricket. You tinker with things when you think they are jaded. T20 is in the pink of health largely because the layperson understands it well; it is easy to follow. And the layperson is at the heart of sport (1/2)
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 17, 2022
आगामी आईपीएल 2023 में हो सकता है लागू
बताया जा रहा है कि इस नए नियम को ‘Impact Player’ का नाम दिया गया है। इसी नियम को ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी एक्स फैक्टर के नाम से इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक मैच के दौरान एक टीम के अधिकतम 13 खिलाड़ी मैच के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं। जानकारी मिल रही है अगर इसकी टेस्टिंग घरेलू क्रिकेट में सफल हुई तो इसे आगामी साल 2023 में होने वाले आईपीएल में भी लागू किया जा सकता है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी राज्यों को एक सर्कुलर भी भेजा है और जिसमें कहा गया है कि, “‘T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अब कुछ नया लाने की तैयारी है। इसके जरिए फैंस के साथ प्लेयर्स और टीमों के लिए भी इस फॉर्मेट को और ज्यादा रोचक बनाया जा सके।”
BCCI to introduce “Impact player” in SMAT 2022 – this allows teams to replace one member of the playing X1 during the match. (Source – Cricbuzz)
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 16, 2022